Saturday, February 6, 2010

कुछ सामान्य ज्ञान जनवरी 2010

सुरेन्द्र तेतरवाल द्वारा प्रकाशित www.currentgk.tk के लिये All Free Sample Papers, Solved Model Papers, Solved Question Papers, Bank Sample Papers, UPSC Sample Paper, B.Ed Solved Papers, General Awareness Solved Papers, Indian Competitive Exams, Railway Recruitment Board Exams Paper, SSC Sample Paper , CBSE Sample Paper , Employment News , Results etc.

1. लोक सभा की सदस्य संख्या किस वर्ष तक अपरिवर्तित रहेगी ?
उत्तर: 2026
2. किसके द्वारा वर्ष 1982 में, 'पब्लिक इन्ट्रेस्ट लिटिगेशन' प्रारंभ की गयी ?
उत्तर: न्यायमूर्ति पी.एन. भगवती द्वारा
3. लोक सभा के प्रथम स्पीकर कौन थे ?
उत्तर: जी.वी. मावलंकर
4. सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट कहाँ स्थित है ?
उत्तर: रुड़की
5. एकमात्र भारतीय, जो गवर्नर जनरल रहे -
उत्तर: चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
6. कौनसी योजना अंततः भारत की स्वतंत्रता की आधार बनी ?
उत्तर: माउंटबेटेन योजना
7. किस बैंक की पंच लाइन है 'मच मोर टू डू विद यू इन फोकस'(Much More To Do With You In Focus) ?
उत्तर: आंध्रा बैंक
8. ग्लोबल वार्मिंग के बारे में जागृति पैदा करने के लिये किस संस्था ने 'kick the CO2 Habit' नामक अभियान चलाया है ?
उत्तर: UNEP(United Nations Environment Programme) ने
9. 'मिडनाइट चिल्ड्रन' नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
उत्तर: सलमान रश्दी
10. 'द लास्ट मुग़ल' पुस्तक किसने लिखी है ?
उत्तर: विलियम डार्लिम्पल

0 Comments:

 

|