Tuesday, December 29, 2009

महासागरीय गर्त

सुरेन्द्र तेतरवाल द्वारा प्रकाशित www.currentgk.tk के लिये All Free Sample Papers, Solved Model Papers, Solved Question Papers, Bank Sample Papers, UPSC Sample Paper, B.Ed Solved Papers, General Awareness Solved Papers, Indian Competitive Exams, Railway Recruitment Board Exams Paper, SSC Sample Paper , CBSE Sample Paper , Employment News , Results etc.

महासागरीय गर्त  महासागरीय बेसिन के सबसे नीचे भाग हैं और इनकी तली औसत महासागरीय नितल के काफी नीचे मिलती हैं । इनकी स्थिति सर्वत्र न मिलकर यत्र-तत्र बिखरे हुए रूप में मिलती हैं । वास्तव में ये महासागरीय नितल पर स्थित तीव्र ढाल वाले लम्बे, पतले तथा गहरे अवनमन के क्षेत्र हैं । इनकी उतपत्ति महासागरीय तली में प्रथ्वी के क्रस्ट के वलन एवं भ्रंशन के परिणामस्वरूप मानी जाती हैं । अर्थात इनकी उत्पत्ति विवर्तनिक क्रियाओं से हुई हैं ।
विश्व के प्रमुख महासागरीय गर्त
मेरियाना गर्त –प्रशान्त महासागर में पूर्वी तथा पश्चिमी किनारों पर इनकी लगभग एक निरन्तर श्रंखला मिलती हैं, जिसमें मेरियाना गर्त सर्वाधिक गहरा हैं । यह विश्व का सबसे गहरा गर्त हैं । यह फिलीपीन्स के पश्चिम में स्थित हैं ।
मिण्डानाओ गर्त–
आटाकामा गर्त
टोंगा गर्त
फिलीपींस गर्त
टासकरोरा गर्त
प्यूर्टोरिका गर्त
रोमशे गर्त — अटलांटिक महासागर
सुण्डा गर्त –

0 Comments:

 

|