Saturday, February 6, 2010

General Knowledge /सामान्य ज्ञान 2009

सुरेन्द्र तेतरवाल द्वारा प्रकाशित www.currentgk.tk के लिये All Free Sample Papers, Solved Model Papers, Solved Question Papers, Bank Sample Papers, UPSC Sample Paper, B.Ed Solved Papers, General Awareness Solved Papers, Indian Competitive Exams, Railway Recruitment Board Exams Paper, SSC Sample Paper , CBSE Sample Paper , Employment News , Results etc.

1. विश्व रिकॉर्ड की गिनीज बुक के अनुसार विश्व में सबसे बड़ा हिंदू मन्दिर कौनसा है ?
उत्तर: अक्षरधाम मन्दिर (दिल्ली)
2. 2008 के ओलंपिक खेलों की टॉर्च का नाम क्या रखा गया ?
उत्तर: Cloud of Promise
3. Back to the Vedas (वेदों की ऑर लौटो) नारा किसने दिया था ?
उत्तर: दयानन्द सरस्वती ने
4. "भारत एवं विश्व की समस्याओं की सफलता के लिए समाजवाद ही एकमात्र कुंजी है" यह कथन किसका है ?
उत्तर: जय प्रकाश नारायण
5. महात्मा गाँधी द्वारा स्थापित हरिजन सेवक संघ के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर: अमृतलाल ठक्कर
6. दिल्ली के किस सूफी संत ने कहा था "Hanooz Dilli Door Ast"(अभी दिल्ली दूर है) ?
उत्तर: निज़ामुद्दीन औलिया ने
7. भारतीय जनता पार्टी तथा वामपंथी पार्टियों के सहयोग से कौन भारत के प्रधानमंत्री बने थे ?
उत्तर: वी.पी. सिंह
8. हामिद करजई कौन हैं ?
उत्तर: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति
9. Neno Technology किस आकर की रचना का प्रयोग करती है ?
उत्तर: 10-9 मीटर
10. प्रसिद्द झंडा गीत "झंडा ऊँचा रहे हमारा" की रचना किसने की थी ?
उत्तर: श्यामलाल गुप्ता 'पार्षद' ने

0 Comments:

 

|