Saturday, February 6, 2010

General Knowledge/ सामान्य ज्ञान

सुरेन्द्र तेतरवाल द्वारा प्रकाशित www.currentgk.tk के लिये All Free Sample Papers, Solved Model Papers, Solved Question Papers, Bank Sample Papers, UPSC Sample Paper, B.Ed Solved Papers, General Awareness Solved Papers, Indian Competitive Exams, Railway Recruitment Board Exams Paper, SSC Sample Paper , CBSE Sample Paper , Employment News , Results etc.

1. भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे ?
उत्तर: चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
2. S.D.R. का पूरा रूप है -
उत्तर: स्पेशल ड्राइंग राइट्स (Special Drawing Rights)
3. ग्रीन बैंकिंग का क्या अर्थ है ?
उत्तर: बैंकों द्वारा पर्यावरण के अनुकूल परियोजनाओं को वित्त दिया जाना
4. एक महान रोमांटिक नाटक कादम्बरी का लेखक कौन था ?
उत्तर: वाणभट्ट
5. 'व्हाट वेंट रॉंग'(What Went Wrong) पुस्तक की लेखिका कौन हैं ?
उत्तर: किरण बेदी
6. भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया था ?
उत्तर: सोवियत संघ के सहयोग से
7. चाँद पर उतरने वाला दूसरा आदमी कौन था ?
उत्तर: बज़ एल्ड्रिन(Buzz Alldrin)
8. गिर वन किसके लिए प्रसिद्द हैं ?
उत्तर: सिंह सेंक्चुरी के लिए
9. श्वेत कोयला किसे कहते हैं ?
उत्तर: जलविद्युत को
10. उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम है -
उत्तर: हिमाद्रि(Himadri)

0 Comments:

 

|