Saturday, February 6, 2010

Indian Polity and Constitution

सुरेन्द्र तेतरवाल द्वारा प्रकाशित www.currentgk.tk के लिये All Free Sample Papers, Solved Model Papers, Solved Question Papers, Bank Sample Papers, UPSC Sample Paper, B.Ed Solved Papers, General Awareness Solved Papers, Indian Competitive Exams, Railway Recruitment Board Exams Paper, SSC Sample Paper , CBSE Sample Paper , Employment News , Results etc.

1. विदेशी नागरिकों को भारत की नागरिकता प्रदान करने की आवश्यक शर्त क्या है ?
उत्तर: दस वर्ष तक भारत में निवास
2. संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन है ?
उत्तर: भाग-3 में
3. 44 वें संविधान संशोधन द्वारा किस मौलिक अधिकार को केवल कानूनी अधिकार के रूप में मान्यता दी गयी है ?
उत्तर: संपत्ति के अधिकार को
4. किस मौलिक अधिकार को डॉ. अम्बेडकर द्वारा संविधान का ह्रदय और आत्मा कहा गया है ?
उत्तर: संवैधानिक उपचारों का अधिकार
5. संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ?
उत्तर: लोक सभा का स्पीकर
6. प्रतिषेध और उत्प्रेषण अभिलेख किसके सन्दर्भ में जारी किये जा सकते हैं ?
उत्तर: न्यायिक प्राधिकारियों के सन्दर्भ में
7. जब कोई व्यक्ति किसी सार्वजानिक पद पर गैर-कानूनी तरीके से बना रहता है, तो उसके विरुद्ध कौनसा रिट न्यायलय द्वारा जारी किया जायेगा ?
उत्तर: अधिकार पृच्छा
8. किसी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिये एक बार से अधिक दंड नहीं देने का उल्लेख किस अनुच्छेद में दिया गया है ?
उत्तर: अनुच्छेद-20 में
9. संविधान में कितने मूल कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है ?
उत्तर: 11 का
10. कहीं भी निवास करने की स्वतंत्रता पर किस राज्य में प्रतिबन्ध है ?
उत्तर: जम्मू-कश्मीर में (अनुच्छेद 370)

0 Comments:

 

|