Saturday, February 6, 2010

SSC Examination Question Paper

सुरेन्द्र तेतरवाल द्वारा प्रकाशित www.currentgk.tk के लिये All Free Sample Papers, Solved Model Papers, Solved Question Papers, Bank Sample Papers, UPSC Sample Paper, B.Ed Solved Papers, General Awareness Solved Papers, Indian Competitive Exams, Railway Recruitment Board Exams Paper, SSC Sample Paper , CBSE Sample Paper , Employment News , Results etc.

1. 'चरक' किसके दरबार में प्रसिद्द चिकित्सक था ?
उत्तर: कनिष्क
2. रक्त के AB-वर्ग वाला व्यक्ति किस रक्त-वर्ग के व्यक्ति को रक्तदान कर सकता है ?
उत्तर: AB
3. पक्षियों को बहुत ऊँचाई पर उड़ते समय साँस की परेशानी क्यों महसूस नहीं होती ?
उत्तर: उनमें अतिरिक्त वायु-कोष होते हैं
4. चौरी-चौरा काण्ड के बाद गाँधी जी ने कौन सा आन्दोलन स्थगित कर दिया था ?
उत्तर: असहयोग आन्दोलन
5. रेफ्रीजरेटर खाद्या पदार्थों को ख़राब होने से बचाते हैं क्योंकि -
उत्तर: इसके न्यूनतम तापमान पर रोगाणु मर जाते हैं
6. वह तापमान पाथ्यांक फारेनहाईट और सेल्सियस दोनों पैमाने पर वही होता है -
उत्तर: -400
7. पहाड़ों पर जल कम तापमान पर उबलता है क्योंकि -
उत्तर: पहाड़ों पर वायुदाब कम होता है
8. पारिस्थितिक तंत्र में उर्जा का स्त्रोत क्या है -
उत्तर: सूर्य

0 Comments:

 

|